सीमा शो में पेश की गई रोड

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
जालंधर : लॉस वेगास में मंगलवार से शुरू हुए वार्षिक SEMA शो में ऑटो इंडस्ट्री का फोकस इस बार रिएलिटी कारों से हट कर रहा। शो में पेश की गई गाडिय़ों में ऑफ रोड व्हीकल्स, री-डिजाइंड (अपग्रेडिड डिजाइन के साथ नए गाडिय़ा) कलासिक्स और वर्ल्ड रिकार्ड तोडऩे वाली गाडिय़ां आकर्षण का केंद्र रही। इस शो में हर साल पूरी दुनिया से कम्पनियां अपने हॉटेस्ट प्रोडक्ट्स पेश करती हैं। जैसे कि हमने आपसे वादा किया था कि हम स्श्वरू्र शो से आपको रू-ब-रू कराएंगे। अपने इसी वादे को पूरा करते हुए हम लेकर आए हैं इस शो में पेश हुए ऑटोमोटिव वर्ल्ड की कुछ खास छलकियां : 2014 में हुए SEMA शो में 4×4 पिकअप गाडिय़ों और ट्रकों की धूम रही थी पर इस साल किया, टोयोटा और हुडई इसे एक अलग ही लेवल पर ले गई। शो में kiraVan को पेश किया गया जो दुनिया की सबसे बड़े व्हीकल्स में से एक है। टोरोटा Tacoma 4×4 ट्रक का मॉडीफाइड वर्जन है। ङ्क व्हीकल एक कमांड सैंटर के रूप में काम करता है। इसमें इलैक्ट्रानिक टिक दी गई है जिसमें सोनी की 60 इंच की एल.ई.डी., मोबाइल सैटेलाइट टी.वी. रिसिवर, मोबाइल इंटरनैट और इंटिग्रैटिड वाई-फाई, 2,500 जे.बी.एल. ऑडियो सिस्टम, और नाइट विजन कैमरा एचडी रिकार्डिंग के साथ दिया गया है। इसके बाकी के फीचर्स के बारे में तब पता चलेगा जब इसे लॉन्च किया जाएगा। ऑफ रोड व्हीकल के रूप में इसका डिजाइन आपको बेहद ही कूल लगेगा।जहां टोयोटा UUV ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरी है वहीं आम सड़कों के लिए Tundrasine को पेश किया गया जो एक लीमोजीन ट्रक की तरह है। टोयोटा 1794 Edition 4×4 CrewMax 5.7 लीटर वी 8 Tundra पिकअप को बड़ा बनाया है जो आपको देखने पसंद आएगा। सिर्फ बाहर से नहीं यह लिमो ट्रक आपको अंदर से भी पसंद आएगा और इसका कारण है प्राइवेट जेट से प्रेरित इसका लेदर इंटिरियर।इसके अलावा एक और पिकअप ट्रक SEMA शो में आकर्षण का कैंद्र बना। निसान का Titan XD को नया स्पीड रिकार्ड बनाने के लिए पेश किया गया है। इसमें लगा 5.0 लीटर वी 8 टर्बो इंजन दिया गया है जो 555 lb-ft का टार्क पैदा करता है। स्पीड रिकार्ड बनाने के लिए इसमें कुछ जरूरी बदलान भी किए गए हैं जैसे लोअर सस्पैंशन, साल्ट फ्लैट स्टाइल्ड व्हील कवर, मिक्की थॉम्पसन टायर्स और कुछ सेफ्टी फिचर्स दिए गए हैं। अगर आपको रफ्तार और पिकअप ट्रक का कामबिनेशन एक साथ पसंद है Titan XD आपके लिए ही बनी है जिसकी टॉप स्पीड 307 किलोमीटर प्रति घंटा है। ने पहले से ही अनाधिकारिक वल्र्ड स्पीड रिकार्ड बना रखा है, Hennessey को आशा है कि इस बार बना रिकार्ड आधिकारिक होगा। SEMA में Venom GT का नया वर्जन पेश किया गया है जिसमें 7.0 लीटर ट्विन टर्बो वी 8 इंजन पहली वाली से 200 हार्सपावर (1,451-hp) ज्यादा शक्तिशाली है। इसकी टॉप स्पीड 451 कि.मी. प्रति घंटा है और 96.5 कि.मी. की रफ्तार पकडऩे में इसे महज 2.4 सैकेंड लगते हैं। SEMA में बहुत से ओपन रूफ वाली कारें देखने को मिली हैं जिसमें माजडा और कीया के व्हीकल शामिल हैं पर इसमें से खास है Beast रोडसटर। ऐसी अफवाहें हैं कि Rezvani 700 हार्सपावर वाली Beast X पर काम कर रही है लेकिन शो में 500 हार्सपावर वाले वैरिएंट को पेश किया गया है जो 2.7 सैकेंड में 96.5 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। चाहे इस शो में तेज रफ्तार और कूल गाडिय़ां का बोलबाला था पर शेवरले की 1970 Camaro RS सबसे अलग ही दिखी जिसने मॉडर्न जमाने में ओल्ड गाडिय़ों की याद ताजा कर दी। शेवरले ने इसे अपग्रेड करते हुए इमें 650 हार्सपावर पैदा करने वाला सुपरचाड्र्ज 6.2 लीटर LT4 वी 8 इंजन दिया है जो Corvette Z06 में भी लगा है। T-56 Super Magnum 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, खुद काम करने वाले फ्रंट सस्पैंशन, 4 लिंक रियर सस्पैंशन और Z06 पर आधारित फ्रंट और रियर पर डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं जो इस विशाल इंजन को धीमा करने में मदद करती हैं।