स्पोर्ट्स

सुआरेज की हैट्रिक से बार्सीलोना जीता

2015_10$largeimg226_Oct_2015_111941950दस्तक टाइम्स/एजेंसी-  नई दिल्ली: मैड्रिड : लुईस सुआरेज की हैट्रिक से बार्सीलोना ने घायल लियोनेल मेस्सी की गैर मौजूदगी के बावजूद एबार को 3 – 1 से हराया. अब बार्सीलोना के रीयाल मैड्रिड के बराबर 21 अंक हो गये हैं लेकिन गोल औसत के आधार पर रीयाल उससे ऊपर है.
एटलेटिको मैड्रिड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जिसने जैकसन मार्तिनेज और यानिक फरेरा कारास्को के गोल की मदद से वालेंशिया को 2 – 1 से हराया. विलारीयाल ने लास पामास के साथ गोलरहित ड्रा खेला.

 

Related Articles

Back to top button