सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट
नई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में 3 प्रमुख गवाहों समेत 6 लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने इस बात का भी संकेत दिया कि कुछ अन्य गवाहों को भी जांच कराने को कहा जा सकता है। बस्सी ने कहा, ‘‘हमारी जांच जारी है और जो कुछ भी करने की जरूरत होगी, किया जाएगा। अब तक हमने छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया है। अगर कोई जरूरत होगी तो हम और जांच कराएंगे।’’ पिछले महीने, दिल्ली पुलिस ने सुनंदा के पति और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और पारिवारिक मित्र संजय दीवान का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति हासिल करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने बाद में जांच अधिकारियों को तीन संदिग्धों का उनकी सहमति से पॉलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति दे दी थी। तीन अन्य लोग एस के शर्मा, विकास अहलावत और सुनील टकरू का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया।