राष्ट्रीय
सुनंदा पुष्कर मौत मामला में सुब्रमण्यम स्वामी को अलग कर सकती अदालत
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के मौत मामले से अदालत भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को अलग कर सकती है। इसकी सुनवाई 23 अगस्त को होगी।
बता दें कि सुनंदा मौत मामले की सुनवाई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चल रही है जिसमें सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली पुलिस से सतर्कता रिपोर्ट की मांग की है। इस मामले में शशि थरूर ने एक आवेदन दिया है कि इस केस से स्वामी का दखल खत्म किया जाए साथ ही उन्होंने जो रिपोर्ट मांगी है उससे भी रोका जाए।
अदालत ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए शशि थरूर के आवेदन को 23 अगस्त को स्वीकार करने की बात कही है। इसके साथ ही अदालत ने थरूर को पेशी से छूट दे दी है।