एजेंसी/ नई दिल्लीः भ्रूण हत्या से जुड़े कानून को चुनौती देती एक याचिका की सुनवाई के दाैरान अाज सुप्रीम काेर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेजा है, जिस पर केंद्र और राज्य सरकार को कल तक जवाब देना होगा। दरअसल, 24 हफ्ते की एक गर्भवती महिला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गर्भपात की अर्जी लगाई है क्योंकि उसके बच्चे की स्थिति ठीक न होने के कारण मां को दिक्कतें आ सकती हैं।
अब तक के कानून के मुताबिक, 20 हफ्ते तक का गर्भपात कराया जा सकता है। कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली महिला का कहना है कि डॉक्टरों के मुताबिक उसके गर्भ में पल रहा भ्रूण सामान्य नहीं है। इसलिए उसके मानसिक विकारों के साथ जन्म लेने की आशंका है। महिला की याचिका पर कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया था और इसके लिए गुरुवार का दिन तय किया गया था।