टॉप न्यूज़राज्य

सुप्रीम कोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें, नोटबंदी पर आज होगी सुनवाई

Supreme Court of India

500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने को लेकर परेशानी झेल रहे लोगों के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने को लेकर दाखिल चार याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, लिहाजा लोगों की निगाहें इस पर टिकी हुई है।

चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ इन चारों याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। याचिकाओं में इस फैसले को मनमाना और तर्कहीन बताते हुए निरस्त करने की गुहार की गई है। वहीं केंद्र सरकार ने इस मामले में कैविएट दाखिल कर कहा है कि अदालत द्वारा किसी भी निर्णय लेने से पहले उनका पक्ष सुना जाए।
 

Related Articles

Back to top button