ज्ञान भंडार
सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम भी कर सकते हैं वीरभद्र मामले में पैरवी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-हिमाचल प्रदेश: आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की ओर से दायर अपील पर सोमवार को होने वाली सुनवाई में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के साथ पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से पैरवी कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि वीरभद्र सिंह के आग्रह पर चिदंबरम पैरवी को तैयार हुए हैं। चिदंबरम कारपोरेट मामलों के जाने-माने वकील भी हैं। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीते शुक्रवार और शनिवार को नई दिल्ली में कपिल सिब्बल, पी. चिदंबरम, उनकी टीम के वकीलों से इस संबंध में लंबी चर्चा कर ली है।
रविवार को भी चर्चा का यह दौर जारी रह सकता है। ऐसे में सीएम रविवार के बजाय सोमवार को शिमला लौट सकते हैं। सीबीआई हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट गई है, जिसमें वीरभद्र सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई है और इस मामले में पूछताछ और चालान पेश करने से पहले अदालत की मंजूरी लेने का आदेश दिया गया है।