

सोमवार को इस मामले पर सुनवाई होनी थी। लेकिन अमाइक्स क्यूरी (न्याय मित्र) ने बहस केलिए समय मांगा, जिसे न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने स्वीकार कर लिया है।अब पीठ ने 18 जुलाई से हर सोमवार और शुक्रवार को दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक इस मामले पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है। साथ ही पीठ ने पीड़िता की मां के उस आवेदन को भी स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने इस मामले में पक्षकार बनाने की गुहार की थी।