ज्ञान भंडार
सुबह 6 बजे पिता ने 3 बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, पड़ोसी भी झुलसे
यमुनानगर। यमुनानगर के हमीदा इलाके में शनिवार को एक पिता ने अपने 3 बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग बुझाने गए पड़ोसी मां-बेटा भी झुलस गए। घटना सुबह लगभग 6 बजे की है। एक बच्चे को तो पड़ोसियों ने बचा लिया जबकि 2 बच्चियों की हालत गंभीर है, जिनका यमुनानगर में प्राथमिक उपचार करने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। आरोपी पिता शौकत अली घटना के बाद से फरार है। पति-पत्नी के झगड़े के बाद शौकत अली ने इस घटना को अंजाम दिया। झुलसी हुई बच्चियों की पहचान 5 वर्षीय जिया और लगभग 7 वर्षीय फाजिया के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा, इसी से आहत होकर दिया घटना को अंजाम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शौकत की पत्नी के फोन पर किसी का फोन आया था। फोन के कारण दोनों पति-पत्नी का झगड़ा हो गया। झगड़े से आहत शौकत अली ने शनिवार सुबह पहले अपनी पत्नी सानिया पर कुल्हाड़ी से हमला किया। उसने भागकर जान बचाई। इसके बाद लगभग 6 बजे सोए हुए बच्चों पर तेल डालकर आग लगा दी। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी गुलशन और लक्ष्मी (मां-बेटा) मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे भी झुलस गए। जैसे-तैसे आग बुझाई गई। बच्चियों व पड़ोसी गुलशन और लक्ष्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुलशन और लक्ष्मी का इलाज यमुनानगर के सामान्य अस्पताल में चल रहा है।
पड़ोसी ने हाथ में उठाकर बचाया ढ़ाई साल के बच्चे को
शौकत अली आग लगाकर फरार हो गया। पड़ोसी राजबीर वहां पहुंचा तो उसने ढ़ाई साल के बच्चे को हाथ में उठा लिया। इससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन जब तक बच्चियों को बचाते, तब तक वे झुलस चुकी थी।