टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- BJP के साथ रह गए तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘गोवा और कश्मीर को देखने के बाद, मुझे लगता है कि अगर हम एक ही पार्टी के रूप में भाजपा के साथ रह गए तो देश का लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा।’ उन्होंने इसका उपाय भी बताया और लिखा, ‘विपक्ष इटालियंस और उनकी संतान को पार्टी से हटने के लिए कहे। ममता इसके बाद एकजुट कांग्रेस की अध्यक्ष बनें। एनसीपी को भी कांग्रेस में विलय करना चाहिए।’

सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान ऐसे समय आया है जब कर्नाटक और गोवा में राजनीति चरम पर है। कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार पर अल्पमत में आने का संकट मडरा रहा है वहीं गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।

माना जा रहा है कि यही ट्रेंड आने वाले दिनों में राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button