नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसा है। सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उसको एक बीमारी है जो सार्वजनिक जीवन में अनूकुल और उपयुक्त नहीं है। उसको बीपोलरिटी कहते हैं यानि उसकी हिंसावादी चरित्र दिखाई पड़ता है। आगे कहा कि लोगों को पीटती है। पब्लिक को पता होना चाहिए कि कब संतुलन खो बैठेगी। जिसका किसी को पता नहीं। प्रियका की एंट्री को लेकर भाजपा जमकर हमला बोल रही ही है तो वहीं कई विपक्षी पार्टियों ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका को पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा, राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस बैकफुट पर नहीं खेलेगी, जिसकी पार्टी के निर्णय में स्पष्ट झलक दिख रही है।