स्पोर्ट्स
सुरेश रैना इस बड़े टूर्नामेंट में खेलकर टीम इंडिया में वापसी करने का प्रयास करेंगे
भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना को श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वन-डे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, रैना ने फैसला किया है कि वो ऑल इंडिया कोरोमंडल किंग मोईन-उद दौलाह गोल्ड कप में खेलेंगे। रैना ने एयर इंडिया टीम के साथ करार किया है।
रैना के अलावा नमन ओझा और जयंत यादव ने भी स्पर्धा में हिस्सा लेने का फैसला किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना कानपुर में अभ्यास कर रहे हैं और अपने फैंस को सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग की छोटी क्लिप्स अपलोड करके अपडेट रख रहे हैं। एयर इंडिया के मैनेजर ने रैना के हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।
PM मोदी ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी, दूर रहें पांच सितारा होटलों से
एयर इंडिया के मैनेजर मनोज शर्मा ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘रैना, ओझा और जयंत यादव का हिस्सा लेना तय है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आई टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। हैदराबाद की दो टीमें हिस्सा ले रही हैं। अम्बाती रायुडु के नेतृत्व में एचसीए इलेवन और एक अन्य टीम प्रेसीडेंट इलेवन हिस्सा लेगी।
रैना के साथ एयर इंडिया के लिए दो अन्य मशहूर क्रिकेटर भी खेलेंगे। ऑलराउंडर रजत भाटिया और मनविंदर बिसला भी रैना के साथ टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। युवराज सिंह और हरभजन सिंह को एयर इंडिया की जर्सी पहने मैदान में खेलते देखा जा सकता है।
मनोज ने कहा, ‘अभी हरभजन और युवराज के हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसा मौका बन सकता है कि आने वाले दिनों में दोनों एयर इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आए।’ इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट 22-31 अगस्त तक खेला जाएगा।