‘सुलतान’ का सस्पेंस खत्म, सलमान खान की बेगम बनेंगी अनुष्का शर्मा

मुंबई: आखिरकार फिल्म ‘सुलतान’ की हीरोइन का सस्पेंस खत्म हुआ। फ़िल्म ‘सुलतान’ में अनुष्का शर्मा को सलमान खान की हीरोइन बनने का मौका मिल गया है।
यशराज फिल्म्स ने की पुष्टि
फिल्म ‘सुलतान’ का निर्माण करने वाली यशराज फिल्म्स की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है। बताया गया है कि ‘सुलतान’ में सलमान ख़ान के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर करेंगे।
घोषणा के साथ लगाए जा रहे थे अलग-अलग कयास
जब से फिल्म ‘सुलतान’ की घोषणा हुई थी तभी से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे कि कौन होगी ‘सुलतान’ की हीरोइन। अलग-अलग अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे थे। पहले खबर आई कि परिणीति चोपड़ा बनेंगी हीरोइन। बाद में परिणीति ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए ऑफर नहीं मिला है।
परिणीति के बाद कृति और कटरीना के नामों की चर्चा
परिणीति के बाद कृति सनोन का नाम भी सामने आया था। अफवाह उड़ी थी कि सलमान खुद चाहते हैं कृति को अपनी हीरोइन बनाना। यहां तक कि एक दिन जब यशराज स्टूडियो में सलमान और ‘सुलतान’ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर से कटरीना की मुलाकात हुई तब भी लोग अंदाजा लगाने लगे कि कहीं कटरीना ‘सुलतान’ में एंट्री तो लेना नहीं चाहती?
मगर अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है और साफ हो गया है कि फिल्म ‘सुलतान’ में अनुष्का शर्मा हीरोइन होंगी।