
नई दिल्ली/रायपुर : इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद से उपजे विवाद में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को भी खींच लिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सुषमा स्वराज को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ललित मोदी को उपलब्ध कराई गई सहायता के मामले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों अवगत थे। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “ललित मोदी काले धन का पर्याय है, प्रधानमंत्री मोदी ललित मोदी के पीछे खड़े हैं। इन दोनों के बीच सुषमा स्वराज कौन हैं? वही जिनकी इस सरकार में कोई अहमियत नहीं है।” उन्होंने रायपुर में कहा, “यह सुषमा जी के इस्तीफे का सवाल नहीं है। प्रधानमंत्री को सुषमा स्वराज को सरकार से बर्खास्त करना चाहिए।” राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “केवल एक आदमी इस सरकार और देश को चला रहा है, वह है नरेंद्र मोदी। नरेंद्र मोदी को ललित मोदी को बचाना छोड़ देना चाहिए। यह देश की मर्यादा का सवाल है।”