सेंसेक्स में 109 अंकों की बढ़ोतरी
मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स शुक्रवार को तीन कारोबारी सत्र में पहली बार 109 अंक बढ़कर 26,108.53 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान हीरो मोटो कार्प, एचडीएफसी बैंक, भेल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही। शेयर ब्रोकरों के अनुसार कंपनियों के बेहतर परिणाम और महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने की उम्मीदों से खरीदारी ने जोर पकड़ा है। बंबई शेयरों का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार को 109.19 अंक बढ़कर फिर से 26,000 अंक के स्तर से ऊपर निकलकर 26,108.53 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में एक समय यह 26,248.54 अंक तक पहुंच गया था। इससे पहले पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 384.73 अंक लुढ़क चुका है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से शुक्रवार को 21 में लाभ रहा जबकि 9 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी शुक्रवार को 25 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 7,773.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार के बीच में यह 7,800 अंक से ऊपर निकलकर 7,819.20 अंक को छू गया। एजेंसी