सेना का हेलीकाप्टर गिरा, सात मरे
सीतापुर। बरेली से इलाहाबाद जा रहा वायु सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया । हादसा लखनउ से करीब 90किमी दूर अटरिया थाने इलाके के गांव पाण्डेपुरवा में शाम पांच बजे के आसपास हुआ। सेना के एडवांस लैंडिंग एयरक्राफट 307में पायलट व सहयोगी पायलट सहित सात लोगों के मारे जाने की खबर है। सूचना पर वायु सेना के दो और जहाज मौके पर पहुंच गये। मिली जानकारी के अनुसार वायु सेना का हेलीकाप्टर बरेली से उडकर इलाहाबाद जा रहा सीतापुर के थाना अटरिया के पास पहुंचा ही था तकनीकि खराबी आ जाने के कारण पाण्डे पुरवा एवं कैलाशपुरवा के बीच हवा में इधर उधर लहराया और जमीन पर गिर गया। बताते हैं कि इमरजेंसी लैंडिग के दौरान तकनीकि गडबडी से हादसा हुआ और जमीन में गिरा जहाज धू धू कर जलने लगा । चश्मदीद गांव वालों के मुताबिक जहाज के जमीन पर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटों में घिरने से कोई नहीं बचा। गांव वालों ने जमीन पर गिरे जहाज के पास चार लोगों को तडपते जरूर देखा लेकिन तेज धमाके के बाद सभी भाग खडे हुए। घटना की सूचना मिलने पर डीएम जेपी सिंह, उप जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ,एसपी राजेश कृष्ण, एडिशनल एसपी हरदयाल सिंह , सीओ आरके सिंह के अलावा संदना , अटरिया सिधौली के थाना अध्यक्षों सहित सरकारी अमला मौके पर पहुंचा।