श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कल रात से जारी भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने बताया कि यह मुठभेड़ कल रात श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा में लारीबल गांव के राजवाड़ा जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब वहां जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने खोजी अभियान चलाया। इसी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर स्वचालित हथियारों से अचानक हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड में राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ अब भी जारी है। खबर है कि कुछ आतंकवादी अब भी जंगलों में छुपे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। यह मुठभेड़ ऐसे समय हुई है, जब संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से होने वाली गोलीबारी के मसले को सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारियों की बैठक नई दिल्ली में चल रही है।