व्यापार
सेबी ने बदले OFS नियम, विनिवेश को मिल सकती है गति
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/103519-sebi-ofs-rules-security-and-exchange-board-of-india-1.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को बिक्री पेशकश के लिये अग्रिम नोटिस अवधि कम कर एक दिन करने और खुदरा निवेशकों को ऐसे शेयरों की बिक्री के लिये अपनी बोली एक दिन बाद जमा करने की अनुमति देने के सरकार के सुझाव पर सहमति जता दी। इस कदम से सार्वजनिक कंपनियों में विनिवेश योजना को गति मिलने की उम्मीद है।