राज्य

सेम सेक्स कपल से क्लब में बदसलूकी!

चेन्नई : लगभग बीस वर्ष की दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें 28 जुलाई को चेन्नई के एक होटल से उनके व्यवहार के आधार पर बाहर निकाल दिया गया। हालांकि होटल का आरोप है कि अन्य मेहमान उनकी संवेदनशीलता से नाराज थे। बता दें कि जिन दो महिलाओं को होटल से बाहर निकाला गया उनके नाम रासिका गोपालकृष्णन और शिवांगी सिंह हैं। मामले में गोपालकृष्णन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने और मेरी दोस्त ने शनिवार (27 जुलाई, 2019) रात ‘द स्टेट होटल’ बार में जाने का फैसला लिया।

डांसिंग के दौरान, चार से पांच पुरुष थे जो बार में खड़े थे और लगातार हमें घूर रहे थे, इससे हम बहुत असहज हो गए।’ फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘जहां तक हमें पता था, वहां हर कोई अपने आप में इतना ही एन्जॉय कर था जितना हमने किया। फिर भी हम पर इतना अनुचित ध्यान आकर्षित किया गया? इसे पचाना इतना मुश्किल क्यों था कि एक ही सेक्स के दो एक साथ डांस कर रहे थे?’ रासिका और शिवांगी के मुताबिक दोनों वॉशरूम में चले गए। रासिका गोपालकृष्णन ने बताया, ‘कुछ देर बाद हमने अपने दरवाजे पर तेज आवाज सुनी। वॉशरूम के बाहर से हम दोनों को बाहर आने के लिए कहा गया। कुछ ही क्षण में चार पुरुष बाउंसर और एक महिला बाउंसर वॉशरूम के भीतर ही मौजूद थे। उन्होंने हमसे जबरन पूछा कि वॉशरूम के भीतर हम दोनों क्या कर रहे थे? उन्होंने हम पर कुछ करने का आरोप लगाया। उन्होंने हमें चेतावनी दी कि अन्य गेस्टों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने हमसे तुरंत बार से जाने के लिए कहा और हम वहां से निकल आए।’ गोपालकृष्णन की शिकायत के मुताबिक, ‘वह और उनकी दोस्त होटल में अन्य मेहमानों के साथ झगड़ा किए बिना अपने खुद के व्यवसाय के बारे में सोच रहे थे और न ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया।’ उन्होंने आगे कहा कि हमें आश्चर्य है कि कैसे होटल ने उन्हें और उनके दोस्त को सही कारण बताने की शालीनता के बिना बाहर निकाल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि स्टाफ की तरफ से ऐसा अपमानजनक और अव्यवसायिक व्यवहार अस्वीकार्य है।

Related Articles

Back to top button