स्पोर्ट्स
सैंट किट्स टी-20 : इंग्लैंड ने 3-0 से जीती सीरीज
सैंट किट्स : इंग्लैंड ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पूरी टीम 13 ओवर में महज 71 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।