स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कोलिन डिग्रैंडहोम ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, संन्यास के पीछे बताई ये वजह

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डिग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। कोलिन डिग्रैंडहोम अब आपको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने अपने संन्यास के पीछे की वजह भी बताई। कोलिन डिग्रैंडहोम ने कहा कि चोट और नेशनल टीम में तीनों फॉर्मेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण वे संन्यास ले रहे हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, उन्होंने कहा, “मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी उम्र कम नहीं हो रही है और ट्रेनिंग कठिन होता जा रही है, खासकर चोटों के साथ। मेरा एक बढ़ता हुआ परिवार भी है और मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि क्रिकेट के बाद मेरा भविष्य कैसा दिखता है। यह सब मेरे दिमाग में पिछले कुछ हफ्तों से चल रहा है।”

कोलिन डिग्रैंडहोम ने आगे कहा, “मैं भाग्यशाली रहा हूं कि 2012 में डेब्यू करने के बाद से मुझे ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) के लिए खेलने का मौका मिला है और मुझे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर गर्व है, लेकिन मुझे लगता है कि यह फिनिश (रिटायर) करने का सही समय है। मुझे पिछले एक दशक में इस टीम का हिस्सा बनना अच्छा लगा है और हमने एक साथ साझा किए गए अनुभवों के लिए आभारी हूं।”

डिग्रैंडहोम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2012 में ऑकलैंड में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक T20 इंटरनेशनल मैच से की थी। वहीं, वे आखिरी बार इस साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए मैदान पर उतरे थे। उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 49 विकेट के अलावा दो शतक और आठ अर्धशतक जमाए हैं। 45 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं और 742 रन बनाए हैं। टी20आई क्रिकेट में 41 मैच खेल पाए हैं और 12 विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने 503 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button