मनोरंजन
सोनम कपूर ने ‘मुन्ना भाई 3’ में काम करने के लिए रखी ऐसी शर्त

राजकुमार हिरानी ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘मुन्नाभाई 3’ की घोषणा कर दी है । फिल्म में सर्किट का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी ने खुद इसकी जानकरी दी थी । इसकी तीसरी सीरीज में अरशद वारसी और संजय दत्त को कास्ट किया जाना कंफर्म है । कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा फिल्म में सोनम कपूर को कास्ट करना चाहते हैं ।
इस पर खुद सोनम कपूर का बयान भी आ गया है । सोनम कपूर इन दिनों फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल ईवेंट में सोनम कपूर से ‘मुन्ना भाई 3’ के बारे में पूछा गया ।

इंटरव्यू के दौरान सोमन कपूर ने कहा- ‘मीडिया में चल रही खबर पूरी तरह से बकवास है।’ वो आगे कहती हैं, ‘मैं मुन्नाभाई 3 में काम करना जरूर पसंद करूंगी लेकिन एक शर्त है। मुन्नाभाई के बजाय अगर फिल्म का नाम ‘मुन्नी बहन’ होगा तो।’
बता दें कि सोनम कपूर की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ 1 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सोनम के साथ अनिल कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव भी नजर आएंगे ।
पहली बार सोनम अपने पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं । वहीं सोनम और राजकुमार की साथ में ये पहली फिल्म है। ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को लेकर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट काफी उत्साहित है और जमकर इसका प्रमोशन कर रही है।