अजब-गजबमनोरंजन

सोनू निगम देंगे अमरनाथ यात्रियों की जान बचाने वाले ड्राइवर को 5 लाख रुपये

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में लोगों की जान बचाने वाले बस ड्राइवर सलीम शेख आज देश के हीरो बन चुके हैं. सलीम की बहादुरी से प्रभावित होकर सिंगर सोनू निगम ने उन्हें 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

सोनू के करीबी सूत्रों ने बताया, सलीम की बहादुरी से सोनू काफी प्रभावित हैं. उन्हें लगता है कि ऐसे नायकों को हमेशा सम्मानित करना चाहिए. इसलिए उन्होंने सलीम को अपनी तरफ से 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है.

सोनू निगम ने कहा- ऐसे लोगों को सरकार वीरता पुरस्कार से सम्मानित करती है. लेकिन ऐसे लोगों की अच्छाई और सूझबूझ के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी देनी चाहिए.

यह पहली बार नहीं है जब सोनू चैरिटी के लिए सामने आए हैं. सोनू फाइट ‘हंगर फाउंडेशन’ के गुडविल अंबैसडर रहे हैं, जो कुपोषण को भारत से खत्म करने पर काम करता है. इस समस्या को दिखाने के लिए उन्होंने ‘होप इन द फ्यूचर’ गाना भी गाया है. उन्होंने ‘6 पैक’ के नाम से ट्रांसजैंडर बैंड भी लॉन्च किया था. इसके अलावा सोनू चैरिटी के लिए कई कॉन्सर्ट्स भी करते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button