नहीं रहे दिग्गज एक्टर मंगल ढिल्लों, यशपाल शर्मा ने दी जानकारी
मुंबई : मनोरंजन जगत से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर टीवी और फिल्म एक्टर मंगल ढिल्लों (Mangal Dhillon) का निधन हो गया है। एक्टर (Actor) लंबे समय से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में एक कैंसर हॉस्पिटल (Cancer Hospital) में चल रहा था। जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
बताते चले कि मंगल ढिल्लों का 18 जून को जन्मदिन आने वाला था। जिसके पहले ही एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गए। मंगल ढिल्लों के निधन की पुष्टि एक्टर यशपाल शर्मा ने की। उन्होंने अपने फेसबुक पेज से मंगल ढिल्लों के निधन की जानकारी देते हुए दुख जताया है। बता दें कि मंगल ढिल्लों कई हिट फिल्मों और सीरियल्स में बतौर एक्टर काम कर चुके थे। इसके साथ-साथ वो एक राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुके थे।
मंगल ढिल्लों ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘खून भरी मांग’ में एडवोकेट की भूमिका निभाया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस रेखा लीड रोल में नजर आई थीं। जिसके बाद वो फिल्म ‘दलाल’ में अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा वो ‘दयावान’, ‘अकेला’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘दिल तेरा आशिक’ और ‘तूफ़ान सिंह’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। मंगल ढिल्लों के सीरियल्स में ‘कथा सागर’, ‘नूरजहां’, ‘बुनियाद’, ‘युग’, ‘जुनून’ और ‘मौलाना आजाद’ जैसे कई शोज शामिल हैं।