व्यापार

सोने की कीमत बढ़ी, चांदी लुढ़की

golनई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु के दाम स्थिर रहने तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के दो साल के निचले स्तर तक लुढ़कने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए चढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 26,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 125 रुपए गिरकर 35,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, आरंभिक कारोबार में सोना हाजिर 1121.7 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। अमरीकी सोना वायदा के दाम 1.10 डॉलर बढ़कर 1121.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शुक्रवार को अमरीका में जारी गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़ों में मजबूती दर्ज की गई है लेकिन यह मजबूती अपेक्षा से कम रही है। इससे इस महीने अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ौतरी के बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहे हैं, जिससे निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। वहीं, लंदन में चांदी 0.01 डॉलर चढ़कर 14.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button