व्यापार

सोने-चांदी में एक महीने बाद फिर से दिखी तेजी, 29 हजार के पार हुआ सोना

सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को सोना 29 हजार के पार चला गया, चांदी भी 41 हजार प्रति किलो पर बिकी। ग्लोबल मार्केट में भी सोने के दाम में 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। शादी के सीजन में बढ़ती डिमांड और रुपये की गिरती कीमत के कारण घरेलू मार्केट में तेजी देखने को मिली। जानकारों के मुताबिक, आने वाले समय में भी इनमें तेजी देखने को मिलेगी| 
gold-souk_1482922837

चांदी के दाम में हुई 550 रुपये की बढ़ोतरी

मंगलवार के मुकाबले बुधवार को चांदी के दाम में ज्यादा तेजी देखी गई। यह 550 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा और 41,300 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। सोना 70 रुपये बढ़कर 29,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बाजार से जुड़े कारोबारियों का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में तेजी के कारण आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भाव और बढ़ेंगे। मंगलवार को दिल्ली में सोने के भाव में 330 रुपये की तेजी देखी गई थी।

सॉवरेन गोल्ड 24 हजार के पार

सॉवरेन गोल्ड की कीमतों में सपाट स्थिति देखी गई और यह 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर रहा। 99.5 फीसदी प्यूरिटी वाले सोने की कीमत 28,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी के 100 सिक्के 72 हजार रुपये में खरीदे गए, वहीं एक हजार रुपये की बढ़ोतरी पर यह 73 हजार रुपये पर बिका।   

Related Articles

Back to top button