स्पोर्ट्स

सोमदेव रैंकिंग में 1 स्थान फिसले

somनई दिल्ली। देश के शीर्ष एकल टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन एटीपी की ताजा रैंकिंग में एक स्थान फिसलकर 89वें पायदान पर पहुंच गए  वहीं युकी भांबरी दो स्थान उछलकर 146वीं वरीयता पर पहुंच गए। एटीपी की सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में देश के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस 1०वें स्थान पर  तथा देश के दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी रोहन बोपन्ना 14वें स्थान पर बरकरार हैं। ताजा रैंकिंग में सर्वाधिक लाभ करुणोदय सिंह को हुआ है। करुणोदय ने 15 पायदान की छलांग लगाते हुए 393वां स्थान हासिल किया  जबकि सनम सिंह नौ स्थान के लाभ के साथ 365वें पायदान पर पहुंच गए। महिला टेनिस की बात करें तो सोमवार को ही जारी डब्ल्यूटीए की रैंकिंग में अंकिता रैना चार स्थान खिसककर 295वें पायदान पर पहुंच गईं। इसके बावजूद रैना देश की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी बनी हुई हैं। महिला युगल वर्ग में सानिया मिर्जा आठवें पायदान पर बनी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button