![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/2015_9image_09_18_090794252kejriwalwidbharti-ll.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: घरेलू हिंसा मामले में गायब चल रहे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के लिए एक और बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह के बावजूद भी भारती ने सरेंडर नहीं किया, इस पर दिल्ली सरकार अपने ही विधायक पर सख्त हो गई है। प्रदेश सरकार ने खिड़की एक्सटेंशन मामले में सोमनाथ के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी है। जब पिछले साल खिड़की एक्सटेंशन में देर रात को छापेमारी का मामला सामने आया था तब केजरीवाल सरकार ने सोमनाथ भारती का पक्ष लिया था, यही नहीं तब खूब सियासी शोर मचा था और खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किया था। गत बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर सोमनाथ भारती से घरेलू हिंसा मामले में सरेंडर करने की अपील की थी। यही नहीं, केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि AAP विधायक को पुलिस की जांच में मदद करनी चाहिए और ऐसा नहीं कर वह परिवार और पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रहे हैं।