राष्ट्रीय

सोलर लाइट से उजले होंगे उप्र के 27 गांव

solarवाराणसी (एजेंसी)। वर्षों से शाम होते ही अंधेरे के आगोश में समा जाने वाली उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कई गांवों की सड़कों को अब जल्द ही भरपूर रोशनी मिलेगी। यह रोशनी किसी पावर हाउस की बिजली से नहीं  बल्कि सोलर लाइट से मिलेगी। ग्रामीणों को अंधेरे से दूर करने के लिए शासन ने यहां सोलर लाइट लगाने की योजना बनाई है। बिजली की कमी झेलने वाले जिले में कई ऐसे गांव हैं  जहां शाम होते ही लालटेन या ढिबरी ही घरों की रोशनी का एकमात्र जरिया होता था  मगर अब ग्रामीण इलाकों में लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत पहले गांव की सड़कों को रोशन किया जायेगा। इसके बाद सोलर लाइट को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। ये कार्य वैकल्पिक ऊर्जा विभाग (नेडा) को सौंपा गया है। इसके लिए विभाग में तैयारी भी शुरू हो गई है। फिलहाल यूपी नेडा की ओर से गांवों का चयन किया जा रहा है। लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनांतर्गत जहां पिछले वर्ष 19 गांवों को स्ट्रीट लाइट से रोशन किया गया था। वहीं इस वर्ष जिले के 8 ब्लाकों के 27 गांवों में 337 स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है। बताते है कि आराजी लाइन ब्लाक के 5 चोलापुर के तीन  सेवापुरी के पांच  हरहुआ के दो  चिरई गांव के तीन  पिंडरा के 4  बड़ा गांव के तीन और काशी विद्यापीठ के दो गांवों में योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। बताया गया है कि योजना में कुल 7० लाख 43 हजार 3०० रुपये का खर्च आएगा। एक लाइट पर 2०  9०० रुपये का खर्च बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button