ज्ञान भंडार

सोशल मीडिया पर फर्जी ट्वीट पकड़ने का तरीका ईजाद

tweet_580efaaaa2aabनई दिल्ली :फेसबुक और ट्विटर पर कई अकॉउंटस ऐसे है जो फर्जी होते है जिन्हें पता लगाने के सोशल वेबसाइट्स के पास लॉजिकल तरीके है | जैसे अगर आपको कोई अकाउंट आपत्तिजनक लगता है तो आप सोशल वेबसाइट को इस बारे में बताये तो वो इस अकाउंट को हटा सकते है | लेकिन अक्सर यह देखा गया है की सोशल मीडिया पर किसी के ट्वीट को लेकर कई लोग आपस में भीड़ जाते है और बहस पर बहस शुरू हो जाती है |

अब अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक ऐसा तरीका ईजाद करने का दावा किया है जिससे इनकी पहचान आसानी से हो सकेगी। साइबर सिक्यूरिटी के एसोसिएट प्रोफेसर किम क्वांग रेमंड ने नया तरीका विकसित किया है। इस तरीके में लेखन के नमूनों का विश्लेषण किया जाता है। पोस्ट या ट्वीट में शब्दों के चयन और संदर्भ सामग्री के आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि इसके लिए एक व्यक्ति या कई लोग जिम्मेदार हैं।रेमंड ने उम्मीद जताई कि नए तरीके से सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर पर पेश होने वाली चीजों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button