सौरव गांगुली ने कहा- लाल की तुलना में गुलाबी गेंद ज्यादा दिखती है…
बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि लाल की तुलना में गुलाबी गेंद बेहतर तरीके से नजर आती है. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुलाबी गेंद से पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 136 रनों की पारी खेली. यह पूछे जाने पर कि कोहली ने किस तरह से गुलाबी गेंद की चुनौती का सामना किया, गांगुली ने कहा, ‘वह एक रन मशीन है.’
गुलाबी गेंद की दृश्यता को लेकर उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, यह लाल गेंद की तुलना में ज्यादा आसान है.’ गांगुली ने कहा कि पहले दिन 60 हजार लोगों का स्टेडियम में आकर मैच देखना एक बहुत बड़ी सफलता है.
उन्होंने कहा, ‘काफी सारे लोगों ने स्टेडियम आकर मैच देखा जोकि काफी महत्वपूर्ण है. मैं किसी के दबाव में नहीं था, लेकिन मैं बिजी था.’
अजिंक्य रहाणे की राय अलग
हालांकि एक बल्लेबाज के तौर पर अजिंक्य रहाणे को लगता है कि गुलाबी गेंद के सामने रोशनी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं. अजिंक्य रहाणे के मुताबिक गुलाबी गेंद के देर से स्विंग लेने पर यह बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण है.
रहाणे ने कहा, ‘शाम का समय हमेशा चुनौती वाला होता है. पहले सत्र में गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और इसमें कोई ज्यादा मूवमेंट नहीं होती. बाद में ओस आने के कारण रणनीति में बदलाव होता है. इससे पार पाने के लिए आपको पहले सत्र में सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होती है.’