केकेआर और आरसीबी का मैच स्थगित, केकेआर के ये दो प्लेयर कोरोना संक्रमित
स्पोर्ट्स डेस्क : बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हालत काफी खराब हो गये है और इस वायरस की दस्तक अब आईपीएल में भी हो गयी है.
दरअसल आईपीएल फ्रैंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के दो प्लेयर वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के इस वायरस की चपेट में आने के बाद आज आरसीबी से होना वाला मैच पोस्टपोन कर दिया गया.
वही कोलकाता नाइट राइडर्स के कई प्लेयर और स्टाफ बीमार होने के चलते आइसोलेशन में हैं. इन सबके बाद आईपीएल के बायो सिक्योर बबल पर सवाल के साथ पिछले कुछ दिनों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाली टीमों की सुरक्षा पर भी अब संदेह हो गया है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार वरुण चक्रवर्ती हाल ही में आईपीएल के बायो-बबल से बाहर अपने कंधे का स्कैन करवाने के लिए गये थे और शायद तभी वो इस वायरस से संक्रमित हो गये थे. वॉरियर और चक्रवर्ती के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी प्लेयर्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निकली है.
सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पेसर पैट कमिंस की भी तबियत ख़राब हैं. इसके बाद कोलकाता का आज खेले जाने वाले मैच को पोस्टपोन कर दिया गया है और दोनों प्लेयर्स अब आइसोलेट है जबकि मेडिकल टीम इन दोनों के संपर्क में हैं.
इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स अब रोज प्लेयर्स का टेस्ट कराने का फैसला लिया है और इन दो प्लेयर्स से पिछले 48 घंटे में मिलने वाले सभी संपर्कों का टेस्ट होगा.
इस बारे में एक समाचार एजेंसी ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से बोला है कि केकेआर के कैंप में केस आ गये हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम उनके खिलाफ मैच नहीं खेलेगी.
अधिकारी ने बोला कि, वरुण और संदीप पॉजीटिव निकले हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम मैच नहीं खेलेगी. केकेआर ने अपना पिछला मुकाबला 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos