स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डांस करना चाहती थीं तारा सुतारिया
मुम्बई : आने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल में इसका सॉन्ग हुक अप सामने आया जिसमें टाइगर श्रॉफ को आलिया के साथ डांस करने का मौका मिला। हालांकि आलिया के साथ स्टूडेंट ऑफ द इयर से वरुण और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था लेकिन उन्हें इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस का मौका नहीं मिला है। भले ही सिद्धार्थ और वरुण को फिल्म में मौका न मिला हो लेकिन इस फिल्म की दोनों हिरोइन तारा सुतारिया और अनन्या पांडे इन ऐक्टर्स के साथ काम करना चाहती थीं। हाल में एक मीडिया से बात करते हुए अनन्या ने कहा कि वह वरुण के साथ डांस करना चाहती हैं।
इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि तारा भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डांस करना चाहती थीं। वैसे कुछ अफवाहों की मानें तो तारा इस समय सिद्धार्थ को डेट भी कर रही हैं। इन दोनों का घर एक-दूसरे के पड़ोस में है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इन बातों को कभी माना नहीं है लेकिन कॉफी विद करण के एपिसोड में इस बारे में कुछ हिंट्स जरूर मिले थे। इस एपिसोड में तारा ने माना था कि उनका सिद्धार्थ पर क्रश रहा है। वैसे जल्द ही इन दोनों की जोड़ी मरजावां में दिखाई देगी।