स्टोर से खरीदा नया iPhone, ‘भूतनी’ देख उड़े होश!
नई दिल्ली। सोचिए आप एक नया आईफोन खरीदे और उसमें आपको चुड़ैल दिख जाए तो? सुनने में भले ही ये बात अजीब लग रही हो, पर ऐसा एक आदमी के साथ असल में घटित हुआ है।दरअसल एक आदमी ने स्टोर से एक नया आईफोन खरीदा। वो बेहद खुश था लेकिन उस वक्त वो शॉक्ड हो गया है जब उसने अपने फोन का कैमरा खोला। उसने देखा कि उसके फोन में पहले से ही एक औरत की तस्वीर पड़ी हुई है जो बुरी तरह से जख्मी है।
तस्वीर में दिख रही औरत के चेहरे पर चोट के निशान है। उस आदमी का दावा है कि उसने ऐसी कोई भी तस्वीर नहीं खींची है और उसको समझ नहीं आ रहा है कि ये तस्वीर उसके फोन में कहां से आई है। यहां नहीं उसने इस फोटो को कई बार खोलकर देखने की कोशिश की पर हर बार उसकी कोशिश नाकाम गई। जैसे ही वो थंबनेल पर क्लिक करता है, इमेज डिलीट होने का नोटिफिकिशन स्क्रीन पर दिखने लगता है। उसने इसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
कई लोगों का कहना है कि ये भूतही घटना हो सकती है। हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि फोन गैलरी में आई फोटो किसी मारी गई महिला की हो सकती है। पर सबसे अजीब बात उस फोटो का न खुलना है।