जीवनशैली

स्तनपान में है लाइफ सेविंग गुण

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ breastfeeding-650_650x488_71454144135यूनाइटेड नेशन: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने एक बयान में कहा है कि स्तनपान में लाइफ सेविंग गुण होते हैं। यूनिसेफ के पोषण प्रमुख वार्नर शलटिक ने वीकली मेडिकल पत्रिका ‘द लैन्सिट’ में छपी एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि “स्तनपान का महिलाओं व बच्चों दोनों के स्वास्थ्य पर पॉजिटिव असर पड़ता है”।

बच्चें के जीवन, स्वास्थ्य और विकास में स्तनपान बहुत लाभकारी है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्तनपान शिशुओं की जिंदगी बचाता है और यह जन्मे बच्चे की मृत्यू और आंत्र रोग के खतरे को भी कम करता है।

एक शोध में पाया गया है कि चीन में 2003 और 2008 के बीच स्तनपान में पांच फीसदी तक की कमी आई है। अगर स्तनपान को 10 फीसदी बढ़ा दिया जाए, तो सिर्फ शहरी चीन में ही बच्चों के इलाज पर होने वाले खर्च को करीब तीन करोड़ डॉलर तक कम किया जा सकता है।

यूनिसेफ की ओर से कहा गया कि स्तनपान से संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को पाने में मदद मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button