राज्य
स्पा सेंटर में दे रहे थे Exclusive ऑफर, नए कस्टमर के मिल रहा था ये मौका
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/sex-racket-busted-1_14953.jpg)
जयपुर। शहर के एक स्पा सेंटर में कस्टमर को स्पा के बाद Exclusive ऑफर दिया जा रहा था। पुलिस को जब ये बात पता चली तो उसने अपने मुखबिर को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेज दिया। वहां उसे मसाज के बाद नागालैंड की लड़कियां के साथ समय बिताने की का ऑफर दिया गया। पुलिस ने स्पा संचालक समेत चार लड़कियों और 6 कस्टमर को गिरफ्तार हिरासत में ले लिया गया। जानिए पूरीकहानी…
– शहर के सोडाला थाना इलाके में स्पा सेंटर को लेकर स्थानीय लोगों की लगातार आ रही शिकायत पर पुलिस ने थाई स्पा सेंटर में अपना बोगस कस्टमर भेजा। कस्टमर को पहली बार स्पा सेंटर में आने के लिए नागालैंड की तीन लड़कियों का इक्स्क्लूसिव ऑफर दिया गया।
– पुलिस ने जब रेड डाली तो स्पा सेंटर में चार लड़कियों को छह कस्टमर के साथ पकड़ लिया गया।
– पुलिस ने जब रेड डाली तो स्पा सेंटर में चार लड़कियों को छह कस्टमर के साथ पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
– सोडाला एसीपी नेम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार 4 युवतियों में से 3 नागालैंड तथा एक जयपुर की है। वहीं 6 युवक जयपुर के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस यहां आने वाले ग्राहकों की डिटेल की जांच कर रही है।