राज्यस्पोर्ट्स

बेहतर गोल अंतर से चेक गणराज्य शीर्ष पर, 2-0 से हारा स्कॉटलैंड

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट में पैट्रिक चिक के दो गोल से चेक गणराज्य ने ग्रुप डी मैच में स्कॉटलैंड को 2-0 से हराया. जीत में पैट्रिक ने 42वें और 52वें मिनट में गोल किए.

बायर्न लीवरक्यूसेन के इस प्लेयर का दूसरा गोल दर्शनीय रहा. स्कॉटलैंड ने चेक गणराज्य के गोल पर हमला किया और इस बीच गेंद पैट्रिक के पास पहुंची.

पैट्रिक ने देखा कि विरोधी टीम के गोलकीपर डेविड मार्शल अपनी जगह पर नहीं है. चेक गणराज्य के प्लेयर ने इसका फायदा उठाकर लंबी दूरी से ही दनदनाता हुआ शॉट मारा जो गोल में चला गया. मार्शल ने पीछे मुड़कर दौड़ते हुए गेंद को गोल में जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके हाथ नाकामी लगी.

पैट्रिक चेक गणराज्य की तरफ से 27 मैचों में 13 गोल कर चुके हैं. इस जीत से चेक गणराज्य की टीम एक मैच में तीन अंक के साथ ग्रुप डी में टॉप पर है. इंग्लैंड के भी तीन अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर की वजह से चेक गणराज्य टॉप पर है. स्कॉटलैंड खाता खोले बिना अंतिम पायदान चल रहा है.

यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने बोला है कि 49.7 मीटर की दूरी से दागा ये गोल टूर्नामेंट का लंबी दूरी से दागा गोल है. पिछला रिकॉर्ड जर्मनी के मिडफील्डर तोरस्तेन फ्रिंग्स के नाम पर था, जिन्होंने यूरो 2004 में 38.6 मीटर की दूरी से गोल दागा था. पैट्रिक ने इससे पहले हाफ में व्लादिमीर कोफाल के क्रॉस पर हैडर से गोल दागकर चेक गणराज्य को बढ़त दिलाई थी.

Related Articles

Back to top button