स्पोर्ट्स

स्पिन के खिलाफ खराब नहीं भारतीय बल्लेबाज : रहाणे

अजिंक्य रहाणेमुंबई (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट के नए भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि देश की मौजूदा टीम में शामिल बल्लेबाजों का स्पिन गेंदबाजी के सामने प्रदर्शन खराब नहीं है। रहाणे ने साथ ही यह भी कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की कोशिश करेंगे। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर मौजूद रहाणे ने कहा, ‘‘मौजूदा भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खराब नहीं हैं। लेकिन सारा श्रेय श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों को जाता है, क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’’ रहाणे ने कहा, ‘‘हमारी रणनीति थी कि पहले स्पेल में हम सिर्फ देखेंगे कि वे क्या करते हैं, उसके बाद हम उन पर प्रहार शुरू करेंगे।’’ भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीत ली, जो श्रीलंकाई धरती पर भारत की 22 वर्षों बाद मिली जीत भी रही। रहाणे ने आगे कहा, ‘‘श्रीलंका में हमारा उद्देश्य था तेजी से रन बनाकर गेंदबाजों को पूरा समय दिया जाए ताकि वे 2० विकेट हासिल कर सकें। हमारे गेंदबाज ऐसा करने में सफल भी रहे।’’

Related Articles

Back to top button