स्पोर्ट्स

सभी फॉर्मेट से यूसुफ पठान ने लिया रिटायरमेंट, 2012 से नहीं खेला इंटरनेशनल मैच

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की ओर से 57 वनडे और 22 टी20 खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप में विजेता भारतीय टीम में रहे यूसुफ ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी है.

पिछले काफी वर्षों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे यूसुफ में आईपीएल में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनको टीम में शामिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. यूसुफ पठान ने अपने संन्यास की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं अपनी फैमिली, फैन्स, दोस्त, टीमें कोचों और पूरे देश को दिल से सपोर्ट और प्यार देने के लिये धन्यवाद कहना चाहता हूं.

यूसुफ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले टी20 से की थी. उन्होंने वर्ष 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला वनडे मैच खेला था. वर्ष 2011 में खेले गये वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे यूसुफ पठान ने वर्ष 2012 से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला.

हालांकि आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को विजेता बनाने में ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स से खेले.

यूसुफ पठान ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में शतक मारा, जो अब तक टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक है. यूसुफ वर्ष 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दिखाई दिये थे.

यूसुफ ने वनडे में 57 मैचों की 41 पारियों में 27 के मामूली औसत से 810 रन बनाये और 33 विकेट चटकाए. वहीं, टी20 फॉर्मेट में इस ऑलराउंडर ने 22 मैचों की 18 पारियों में 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाये और 13 विकेट झटके.

यूसुफ पठान से पहले भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी. विनय कुमार ने अपने इंटरनेशनल करियर में 31 वनडे और 9 टी20 मैचों के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेला. उनके नाम वनडे में 38, टी20 इंटरनेशनल में 10 और टेस्ट में एक विकेट दर्ज है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button