स्मिथ के बचाव में उतरा सीए
मेलबर्न (ईएमएस)। डीआरएस विवाद मामले में जहां दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर आईसीसी से कार्रवाई की मांग की है। वहीं क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ का बचाव करते हुए कहा कि स्मिथ की ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत है। साथ ही कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस के विवादास्पद फैसले पर ड्रेसिंग रूम से सहायता लेने के आस्ट्रेलियाई कप्तान के फैसले में कोई गलत इरादा नहीं था।
यहां जारी बयान में क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि सीए मजबूती से स्मिथ और बाकी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खड़ा है। सदरलैंड ने कहा, “मैं स्मिथ, आस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम की ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले आरोपों को आधारहीन मानता हूं।” उन्हेंने कहा, “स्टीव असाधारण क्रिकेटर और इंसान है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का आदर्श है और हमें विश्वास है कि उसके कदम में कोई गलत इरादा नहीं था। ”