स्मिथ बने सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
नई दिल्ली: वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक और उपलब्धि हासिल की उन्होंने ने 111 पारियों में अपने 6000 टेस्ट रन पूरे किए। सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ दिग्गज डॉन ब्रैडमैन हैं। जबकि स्मिथ ने वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स की बराबरी की।
बता दे कि इससे पहले ब्रिसबेन के एशेज श्रृंखला 2017 पहले टेस्ट में, स्मिथ ने श्रृंखला की पहली शताब्दी में नाबाद 141 रन बनाये, जो संयोगवश अपनी 105 वीं पारी में उनका 21 वां टेस्ट शतक था, वह डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के बाद 21 टेस्ट शतक बनाने में तीसरे सबसे तेज खिलाडी है।
बता दें कि स्मिथ 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने लगभग 28 साल की उम्र में ये कीर्तिमान हासिल किया है। वहीं भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने केवल 26 साल की उम्र में अपने 6,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे। इस सूची में दूसरा नंबर इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक का है, जिन्होंने 27 साल की उम्र में ये कारनामा किया था।