फीचर्डराष्ट्रीय

स्मृति ईरानी ने किया सोनिया गांधी पर पलटवार

Actress-turned-BJP Parliamentarian Smriti Irani addresses during a Shiromani Akali Dal rally at Rajouri Garden in New Delhi on Nov.27, 2013. Bharatiya Janata Party (BJP) and the Shiromani Akali Dal have finally agreed to a seat-sharing formula for the upcoming Delhi assembly elections slated for 4th December. (Photo: IANS)
Actress-turned-BJP Parliamentarian Smriti Irani addresses during a Shiromani Akali Dal rally at Rajouri Garden in New Delhi on Nov.27, 2013. Bharatiya Janata Party (BJP) and the Shiromani Akali Dal have finally agreed to a seat-sharing formula for the upcoming Delhi assembly elections slated for 4th December. (Photo: IANS)

नई दिल्ली:  सोनिया गांधी के जवाबी हमले के बाद स्मृति ईरानी ने उन पर पलटवार किया। स्मृति ने कहा कि सोनिया ने सुषमा स्वराज का अपमान किया है, सुषमा को ड्रामेबाज कहना जनता का अपमान है। कांग्रेस के पास आरोपों का प्रमाण नहीं है, इसलिए कांग्रेस बहस से भाग रही है।वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि आज एक महिला होने के नाते मैं सवाल करना चाहती हूं कि देश की संसद की गरिमा देश की स्पीकर है। क्या कांग्रेस के मन में महिलाओं के लिए ये इज्जत है कि वे स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अपनी कमीजें उतारकर फेंक रहे है। कांग्रेस के लड़कों ने स्पीकर के खिलाफ कपड़े उतार कर नग्न प्रदर्शन किया। क्या यही संस्कार राहुल गांधी पार्टी को देना चाहते है।

Related Articles

Back to top button