उत्तर प्रदेश

स्वच्छता एवं ट्रेनिंग ही शिविर के मुख्य बिंदू : कर्नल बहादुर सिंह

उदय प्रताप कालेज में उद्घाटित हुआ, 100 बटालियन का एनसीसी शिविर
सुरक्षा के प्रति सतर्क किया, प्रतियोगिता, विशिष्ट व्याख्यान रहे मुख्य आर्कषण
वाराणसी । ‘‘जनसंख्या दबाव ने वाराणसी के यातयात संचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रत्येक व्यक्ति का यातयात के सन्दर्भ में सहयोग इसके बेहतर संचालन की गारंटी बन सकता है। कैडेट इस सन्दर्भ में लोगों को जागरूक कर इस दिशा में बेहतर कार्य कर सकते है। उपरोक्त बातंे उदय प्रताप कालेज में, 100 बटालियन, एनसीसी के संयुक्त वार्षिक शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर कैडेटो केा सम्बोधित करते हुय कैम्प कमांडेंट कर्नल बहादुर सिंह ने कही। दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पर प्रकाश डालते हुए आपने कहा – ‘‘ स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता एवं ट्रेनिंग, शिविर के मुख्य बिन्दू होगें। किसी राष्ट्र को स्वस्थ रखने के लिये उस देश के नागरिको का स्वस्थ होना जरूरी है, अतः इस शिविर में हम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देगें। आज के दौर का सबसे बडा संकट जल संकट है। आने वाले वक्त में यह हमारी सबसे बडी समस्या होगी। हमे अभी से इसके प्रति सजग होना होगा। इस सन्दर्भ में जनजागरण के लिए हम एक रैली का भी आयोजन करेगें।‘‘
दस दिवसीय शिविर के कार्यक्रमों का विवरण देते हुये आपने कैडेटो से कहा – ‘‘ ड्रील , हथियार की सिखलाई, मानचित्र अध्ययन के साथ साथ विशिष्ट व्यक्तियों के व्याख्यान तथा शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के लिये उन्हे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के दौर से गुजरना होगा। ‘ ब ‘ और ‘ स ’ प्रमाण पत्र की तैयारी पर हम विशेष रूप से केंद्रित होगें। शिविर के दौरान आपको देश भक्ति की भावना सेे जोडने के लिये फिल्मे भी दिखायेगें। इस दौरान पर्यावरण संरक्षा को सामाजिक कार्य से जोडते हुये पौधारोपण का कार्य भी संपन्न किया जायेगा। हम पहले गढ्ढे खेादेगें, पौधे की सुरक्षा की व्यवस्था होने पर ही पौधारोपण करेगें। इस शिविर में वाराणसी बी ग्रुप की टीएससी और हाकी टीम के चयन की भी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। साथ ही कैडेटो को डिजटल इडिया के सन्दर्भ में जानकारी उपलब्द्ध कराने के लिए व्याख्यान भी आयोजित किए जायेगें।’’
द्वितीय सत्र् में विशिष्ट व्याख्यान के अन्र्तगत पूर्व एनसीसी अधिकारी डा. अरविन्द कुमार सिंह ने कैडेटो को सम्बोधित करते हुए कहा कि – ‘‘ जीना यदि आर्ट है तो अच्छी तरह जीना फाईन आर्ट है और इसकी बुनियाद कठोर परिश्रम तथा आत्मअनुशासन पर टिकी होती है। राष्ट्र को सदैव प्रथम स्थान पर रखने वाला फाईन आर्ट के अंदाज में जिन्दगी जीता है।’’ इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल नन्दा बल्लभ, दंडाधिकारी कैप्टन ओम प्रकाश सिंह, ट्रेनिंग आफिसर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, कैप्टन गणेश सिंह, सूबेदार संजय शुक्ला, जयन्त सिंह, नायब सूबेदार दृगपाल सिंह,  प्रदीप सिंह, जय सिंह, हेड क्र्लक हेमराज मिश्र, आनन्द कुमार, रवि कुमार  तथा पीआई स्टाफ मौजूद था। शिविर पन्द्रह से प्रारम्भ होकर चैबीस जून को समाप्त होगा।

Related Articles

Back to top button