70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीआइडी के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अनिल कुमार राव सहित हरियाणा के 13 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह अवार्ड दिए गए।
पंचकूला में गुप्तचर विभाग में तैनात आईजी अनिल कुमार राव को शौर्य और सतर्कता विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया। इसके अलावा 13 पुलिस अफसरों को सराहनीय सेवाओं के लिए यह सम्मान मिला। इनमें रेलवे के एडीजीपी आलोक कुमार राय, डीआइजी सीआइडी वाई पूर्ण कुमार, राज्य सतर्कता ब्यूरो अंबाला के एसपी कीरत पाल सिंह शामिल हैं।
बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, पीएम मोदी ने सीएम नीतीश से की बात
एकता व शान्ति से रहने की प्रेरणा देता है धर्म
इसके अलावा करनाल की डीएसपी शकुंतला देवी, पंचकूला में दूरसंचार विंग के डीएसपी हिसम सिंह, करनाल में तैनात राज्य सतर्कता ब्यूरो के इंस्पेक्टर राजपाल सिंह, सुनारिया (रोहतक) के इंस्पेक्टर विजयपाल, भिवानी के इंस्पेक्टर आजाद सिंह, हिसार के सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह, अंबाला के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार और पंचकूला के एएसआइ मोहन सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।