लखनऊ। नेता जी का उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना जल्द ही साकार होगा जिसके लिए सभी दिशा में हमारी सरकार जोर- शोर से काम कर रही है। उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां के जनेश्वर मिश्र पार्क में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित नि:शुल्क पतंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आइये एक दूजे के संग, उड़ायें सबसे ऊंची पतंग जैसे कार्यक्रम इस दौर का होते रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहां कि प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए कई जरूरतमंद योजनाओं को लागू कर जल्द ही प्रदेश का चौमुखी विकास किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक अपनी सूझबूझ का परिचय देकर दर्शकों के दिल जीत लिया। वहीं कार्यक्रम के सह आयोजक रहे टाइम्स आफ इण्डियां व वोडाफोन कम्पनी की और से पतंग बिक्री हेतु सहित कई अन्य स्टाल लगाया गया । इस मौके पर पार्क में प्रतियोगी सहित अन्य की बड़ी संख्या में भीड़ होते नजर आयी । कार्यक्रम के आयोजक मंडलायुक्त महेश कुमार गुप्ता, लखनऊ विकास प्राधिकरण जिलाधिकारी, पर्यटन उपाध्यक्ष सहित अन्य रहे।
Back to top button