स्वामीनारायण की मूर्ति को आरएसएस का यूनिफॉर्म पहनाया
एजेंसी/ सूरत : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। सूरत के स्वामीनारायण मंदिर में स्थित स्वामीनारायण की मूर्ति को आरएसएस का यूनिफॉर्म पहना दिया गया है। इसके बाद से ही सभी पार्टियां आरएसएस पर हमले बोल रही है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। स्वीमानारायण की मूरत को आरएसएस की वेशभऊषा में तैयार किए जाने पर कांग्रेस ने इसे ईशनिंदा का मामला करार दिया है।
बीजेपी ने ऐसी बातों से धार्मिक संस्थानों को दूर रहने की सलाह दी है। मामला तस्वीर सोशळ मीडिया पर आने के बाद ही सामने आया। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि भगवान की प्रतिमा को व्हाइट शर्ट, खाकी निकर, काली टोपी और काले जूते पहनाए गए है। भगवान के एक हाथ में राष्ट्रीय ध्वज भी दिख रहा है।
मंदिर के स्वामी विश्वप्रकाशजी ने बताया कि यह परिधान कुछ दिनों पहले एक स्थानीय श्रद्धालु ने उपहार स्वरुप में दिया था।