उत्तर प्रदेश
स्वामी प्रसाद ने बताया, कौन होगा यूपी में BJP का सीएम प्रत्याशी
Bareilly : BJP के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे के बगैर किस्मत आजमाएगी।
प्रसाद ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को बीजेपी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी का इंतजार है।
बीजेपी की स्पष्ट नीति है कि पार्टी बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लडेगी। लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों में हुये चुनाव में पार्टी बगैर मुख्यमंत्री प्रत्याशी के चुनाव लड चुकी है। बीजेपी ने असम और दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था जिसमें असम में जीत मिली और दिल्ली में हार।
उन्होंने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखण्ड में चेहरा घोषित किये बिना लडा गया था जहां पार्टी को विजय हासिल हुई। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी 300 से ज्यादा सीट जीतेगी। केन्द्रीय संसदीय बोर्ड जिसे चाहेगा प्रदेश में पार्टी विधायक उसे ही मुख्यमंत्री मानेंगे। मौर्य ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बडी और सच्ची लोकतांत्रिक पार्टी है।