सड़क हादसे मे पाँच कांवरियों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल
लखीमपुर खीरी। जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर के अंतर्गत ग्राम भदफर के निकट सोमवार की सुबह कांवरियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली व दूध से भरे टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत से दो बच्चों समेत एक वृद्ध कांवरिये व टैंकर चालक तथा हेल्पर समेत पाँच लोगों की मौत हो गयी और डेढ़ दर्जन से ज्यादा कांवरिये घायल हो गये। घायलों को खीरी जिला चिकित्सालय मे उपचार हेतु भर्ती किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर के अंतर्गत ग्राम भदफर के निकट ऐरा रोड स्थित ग्राम ढण्डपुरवा के सामने शिव नगरी गोला गोकर्णनाथ जलाभिषेक कर वापस लौट रहे कांवरियो से भरी ट्रैक्टर-ट्राली व दूध से भरे टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमे कई कांवरिये घायल हो गये व टैंकर चालक व हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवरियों को एम्बुलेंस से खीरी जिला चिकित्सालय मे उपचार हेतु भर्ती कराया जिसमंे गंभीर रूप से घायल दो बच्चों दिलेराम (13) पुत्र शोबरन निवासी ग्राम चखलाखीपुर, कोतवाली धौरहरा व मोहन (12) पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम पंचमपुरवा तथा एक 65 वर्षीय वृद्ध कांवरिया पुत्तल पुत्र ईश्वरदीन निवासी ग्राम चखलाखीपुर, कोतवाली धौरहरा खीरी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल जनपद सीतापुर होने के कारण मृतक टैंकर चालक प्रदीप (40) पुत्र सूरजपाल निवासी अमरसिंहपुर किला परिक्षित जिला मेरठ तथा हेल्पर योगेश शर्मा (25) पुत्र अज्ञात के शवों को अन्त्य परीक्षण के लिये जनपद सीतापुर के मुख्यालय भेजा गया है व दुर्घटना मे घायलों के नाम ठिल्लर, सावित्री, बृजेश, बहादुर, पतंगा, अन्नू, मस्तराम, बबलू, अमरेश, अंकित, प्रकाश, संतोष, दीपू, रामचन्द्र, संतोष, शिवपूजन, रमेश आदि हैं जिनमे से गंभीर रूप से घायल लगभग एक दर्जन कांवरियों को जिला चिकित्सालय लखीमपुर से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक खीरी अरविन्द सेन, अपर जिलाधिकारी हरिकेस चौरसिया, तहसीलदार सदर सहित कई अधिकारीगण जिला अस्पताल पहुंचे।