![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/01/haz-yatra.png)
लखनऊ: हजयात्रियों की सुविधा के लिए हज कमिटी ऑफ इंडिया पहली बार यूपी में ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। इसके लिए हज कमिटी ने www.hajcommittee.com वेबसाइट जारी किया है। हजयात्री सोमवार से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना जरूरी है। वहीं, ऑनलाइन के अलावा काउंटर से भी आवेदन फॉर्म लिया जा सकता है। यूपी हज कमिटी के सचिव डॉ. सुलतान अहमद ने बताया की इस साल हजयात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने कुछ जरूरी हिदायतें जारी की हैं। हजयात्रियों को फॉर्म भरते समय इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि हज आवेदन पत्रों को सोमवार से राज्य हज समिति, विधान सभा मार्ग, लखनऊ में डाक और सीधे काउंटर पर जमा किया जा सकता है। 20 फरवरी के बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। साथ ही आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जाएगा, इसमें अपना पूरा विवरण भरने के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होगा। इसके बाद प्रिंट निकालकर पूरे मेडिकल के साथ उसे वेरिफिकेशन के लिए राज्य समिति को भेजना है। बिना वेरिफिकेशन के आवेदन रद्द हो जाएगा।