टॉप न्यूज़
हजारों की तादाद में उपद्रवियों ने कश्मीरी पंडितों की कालोनी पर बोला हमला


इस दौरान कुपवाड़ा में उपद्रवियों ने कश्मीरी विस्थापितों की कालोनी पर हमला किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले के नतनूसा इलाके में बुधवार को हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने लगे।
कुछ देर के बाद हजारों की तादाद में उपद्रवियों ने कश्मीरी पंडित मुलाजिमों की कालोनी को ओर रूख किया। इस दौरान कश्मीरी पंडित समुदाय का कोई भी परिवार कालोनी में नहीं था। जिस पर उपद्रवियों ने वहां पर खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की।